खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आइडिया सेल्युलर, ऐक्सिस बैंक, एनएचपीसी, रिलायंस कैपिटल और रिलायंस इन्फ्रा शामिल हैं।
आइडिया सेल्युलर - आइडिया सेल्युलर ने किये 1,500 करोड़ रुपये के डिबेंचर आवंटित।
रिलायंस कैपिटल - रिलायंस कैपिटल 11 सितंबर को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित करने पर विचार करेगी।
ऐक्सिस बैंक - बैंक ने 2 रुपये प्रति वाले 2 लाख से अधिक शेयरों का आवंटन किया है।
पर्सिस्टेंट सिस्टम्स - पर्सिस्टेंट सिस्टम्स ने हेराल्ड टेक का अधिग्रहण किया।
जीएमआर इन्फ्रा - जीएमआर इन्फ्रा ने चार इंडोनेशियाई कंपनियों में हिस्सेदारी बेची।
जीटीएल इन्फ्रा - कंपनी ने दिवालिया कार्रवाई के खिलाफ उच्च न्यायालय का रुख किया।
रिलायंस इन्फ्रा - कंपनी ने महाराष्ट्र सरकार को 2,640 करोड़ रुपये के बिजली बकाया का भुगतान किया।
एनएचपीसी - कंपनी ने भारत में हाइड्रो-इलेक्ट्रिक परियोजनाओं में परामर्श और संयुक्त सहयोग के लिए बीएचईएल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।
वीएसटी टिलर्स - अगस्त 2018 में कंपनी ने 1,646 पावर टिलर्स और 517 ट्रैक्टर बेचे।
हिकाल - इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्प ने कंपनी के 39,82,517 शेयर बेच दिये। (शेयर मंथन, 04 सितंबर 2018)
Add comment