खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें अरबिंदो फार्मा, मारुति सुजुकी, जी एंटरटेनमेंट, लार्सन ऐंड टुब्रो और वेलस्पन कॉर्प शामिल हैं।
अरबिंदो फार्मा - अरबिंदो फार्मा की सहायक इकाई करेगी अमेरिकी कंपनी सैंडोज के कारोबारी संचालन और तीन उत्पादन संयंत्रों का अधिग्रहण।
एलेम्बिक फार्मा - कंपनी का बोर्ड 10 सितंबर को गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने पर विचार करेगा।
बॉम्बे बर्मा - दिबाकर बनर्जी सीईओ नियुक्त।
पीएसपी प्रोजेक्ट्स - कंपनी को 226.07 करोड़ रुपये के ठेके मिले।
मारुति सुजुकी - अगस्त उत्पादन 6.9% की बढ़ोतरी के साथ 1,68,725 इकाई रहा।
कर्नाटक बैंक - बैंक बॉन्ड जारी करके 800 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायेगा।
पर्सिस्टेंट सिस्टम्स - पर्सिस्टेंट सिस्टम्स ने हेराल्ड हेल्थ नामक स्टार्ट-अप का अधिग्रहण किया।
रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन - रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन 14 सितंबर को तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
क्वेस कॉर्प - कंपनी ने हेप्टागन टेक में अतिरिक्त 3% शेयरधारिता का अधिग्रहण किया।
जी एंटरटेनमेंट - रोहित कुमार गुप्ता 06 सितंबर से सीएफओ नियुक्त।
श्रेई इन्फ्रा - पहली तिमाही का मुनाफा 65.15 करोड़ रुपये से बढ़ कर 139.55 करोड़ रुपये हो गया।
लार्सन ऐंड टुब्रो - लार्सन ऐंड टुब्रो में 6.08% हिस्सेदारी घटायी।
वेलस्पन कॉर्प - वेलस्पन पाइप्स के कंपनी के साथ विलय को निदेशक मंडल ने दी मंजूरी। (शेयर मंथन, 06 सितंबर 2018)
Add comment