
वी2 रिटेल (V2 Retail) ने अपने 69वें खुदरा स्टोर का शुभारंभ कर दिया है।
कंपनी ने अपना नया स्टोर ओडिशा के जजपुर में खोला है, जो राज्य में इसका सातवाँ स्टोर है। बता दें कि वी2 रिटेल के कुल 69 खुदरा स्टोर देश में 17 राज्यों के 63 शहरों में है। इससे पहले कंपनी ने असम के बारपेटा में एक स्टोर की शुरुआत की थी।
उधर बीएसई में वी2 रिटेल का शेयर 401.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 398.35 रुपये पर शुरुआत के बाद कारोबार के दौरान 409.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 0.25 रुपये या 0.06% की बेहद हल्की गिरावट के साथ 401.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 सितंबर 2018)
Add comment