
अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) के शेयरधारकों ने कंपनी के प्रबंध निदेशक नीरज कँवर (Neeraj Kanwar) की पुन: नियुक्ति को मंजूरी नहीं दी।
कँवर देश की दूसरी सबसे बड़ी टायर निर्माता कंपनी के उपाध्यक्ष (Vice-Chairman) भी हैं। माना जा रहा है कि म्यूचुअल फंड समेत कुछ भारतीय संस्थागत निवेशकों ने उच्च मुआवजे के मुद्दे पर कँवर के खिलाफ मतदान किया है।
खबर है कि मतदान परिणाम कंपनी प्रबंधन की क्षमता और कँवर के वेतन के बीच अंतर को दर्शाता है।
दूसरी ओर बीएसई में शुक्रवार को अपोलो टायर्स का शेयर 9.40 रुपये या 4.24% की कमजोरी के साथ 212.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 307.15 रुपये और निचला स्तर 206.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 सितंबर 2018)
Add comment