
साल दर साल आधार पर मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की सितंबर बिक्री में 0.5% की गिरावट दर्ज की गयी है।
पिछले साल सितंबर में 1,63,071 इकाई के मुकाबले कंपनी की बिक्री इस वर्ष समान महीने में 1,62,290 इकाई रही। इसमें मारुति की घरेलू स्तर पर बिक्री 1,51,400 इकाई से 1.4% बढ़ कर 1,53,550 इकाई और निर्यात 11,671 इकाई से 25.1% घट कर 8,740 इकाई रह गया।
मारुति की यात्री कारों की बिक्री 1,16,886 इकाई से 1.4% घट कर 1,15,228 इकाई रही, जबकि उपयोगिता वाहन बिक्री 10,900 इकाई के मुकाबले 8.7% की बढ़त के साथ 21,639 इकाई रही।
दूसरी तरफ बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 7,350.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 7,355.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 7,211.00 रुपये के 52 हफ्तों के निचले स्तर तक गिरा। करीब 1 बजे कंपनी का शेयर 75.55 रुपये या 1.03% की कमजोरी के साथ 7,275.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 अक्टूबर 2018)
Add comment