
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की डिजायर की बिक्री का आँकड़ा तीन लाख इकाई के पार पहुँच गया है।
कंपनी की डिजायर का नया मॉडल हाल ही में बाजार में पेश किया है। कंपनी ने इसे 17 महीने पहले बाजार में उतारा था। कंपनी ने मई 2017 में डिजायर का तीसरा मॉडल को बाजार में उतारा था। सकारात्मक खबर के बावजूद मारुति सुजुकी का शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर तक फिसला है।
दूसरी ओर बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 6,904.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 6,897.00 रुपये पर खुला और 6,650.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह 244.10 रुपये या 3.54% की कमजोरी के साथ 6,659.90 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2018)
Add comment