
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 27 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।
इसके मुकाबले बैंक पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में 23.24 करोड़ रुपये के घाटे में रहा था। बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 963.1 करोड़ रुपये के मुकाबले 4% की बढ़ोतरी के साथ 1,003 करोड़ रुपये रही। जानकारों के अनुमान से बेहतर नतीजों को एनपीए में सुधार से काफी लाभ मिला है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र का शुद्ध एनपीए अनुपात 12.68% से घट कर 10.61% रह गया, जो ठीक पिछली तिमाही में 12.20% रहा था। वहीं बैंक का सकल एनपीए अनुपात 18.54% के मुकाबले 18.64% पर पहुँच गया, मगर यह ठीक पिछली तिमाही के दौरान 21.18% था। साल दर साल आधार पर ही बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रोविजन और आकस्मिक व्यय 791 करोड़ रुपये से बढ़ कर 858 करोड़ रुपये के रहे। इसके अलावा बैंक ऑफ महाराष्ट्र का पूँजी पर्याप्तता अनुपात भी 11.28% के मुकाबले 9.87% रह गया।
दूसरी तरफ बीएसई में बैंक का शेयर 11.68 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 11.83 रुपये पर खुल कर 14.01 रुपये के शिखर तक चढ़ा। सवा 3 बजे के आस-पास बैंक के शेयरों में 2.24 रुपये या 19.18% की बढ़त के साथ 13.92 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2018)
Add comment