कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने बाजार पूँजी मामले में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) को पीछे छोड़ दिया है।
इसके साथ ही यह देख की प्रमुख 10 बाजार पूँजी वाली कंपनियों की फहरिस्त में भी शामिल हो गया है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक के बाद बाजार पूँजीकरण के मामले में यह देश का चौथा सबसे मूल्यवान बैंक भी बन गया। कल बाजार बंद होने पर मारुति सुजुकी की बाजार पूँजी 2,22,656.33 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा की बाजार पूँजी 2,21,486.61 करोड़ रुपये रही।
इस समय 7,14,668.54 करोड़ रुपये के साथ बाजार पूँजी के मोर्चे पर रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले और 7,06,292.61 करोड़ रुपये के साथ टीसीएस दूसरे पायदान पर है।
उधर शुक्रवार को बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 150.80 रुपये या 2.02% की गिरावट के साथ 7,332.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का सर्वाधिक भाव 10,000.00 रुपये और न्यूनतम भाव 6,501.65 रुपये रहा है। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 4.85 रुपये या 0.42% की बढ़ोतरी के साथ 1,167.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2018)
Add comment