आईटी और मोबिलिटी उत्पादों और सेवाओं की प्रमुख वितरकों में से एक रेडिंग्टन इंडिया (Redington India) की सहायक कंपनी रेडिंग्टन गल्फ ने साइट्रस कंसल्टिंग की अतिरिक्त 24.8% हिस्सेदारी खरीदी है।
अतिरिक्त शेयरों के लिए खरीदारी सौदा करीब 1.80 करोड़ रुपये में हुआ है। इस सौदे के साथ ही रेडिंग्टन गल्फ की साइट्रस कंसल्टिंग में कुल हिस्सेदारी 60% से बढ़ कर 84.8% हो गयी। इस खबर का रेडिंग्टन के शेयर पर आज सकारात्मक असर दिख रहा है।
बीएसई में रेडिंग्टन इंडिया का शेयर 87.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 87.00 रुपये पर खुला। लाल निशान में शुरुआत के बाद यह शुरू में ही मजबूत स्थिति में पहुँच गया। साढ़े 10 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 1.35 रुपये या 1.53% की बढ़ोतरी के साथ 89.30 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,573.54 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 22 नवंबर 2018)
Add comment