होटल लीलावेंचर (Hotel Leelaventure) का शेयर आज 19.96% की जोरदार तेजी के साथ लगातार चौथे दिन ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया है।
तीन दिन पहले खबर आयी थी कि थाईलैंड की माइनर इंटरनेशनल (Minor International) 35 करोड़ डॉलर में होटल लीलावेंचर की अधिकांश हिस्सेदारी खरीदना चाहती है। इस संबंध में बीएसई ने कंपनी से स्पष्टीकरण माँगा था, जिसके जवाब में होटल लीलावेंचर ने बीएसई को स्पष्टीकरण भेजा कि कंपनी और इसके लेनदार अधिकतम मूल्य हासिल करने के लिए अलग-अलग खरीदारी प्रस्तावों का मूल्यांकन कर रहे हैं।
हालाँकि कंपनी ने साफ किया कि अभी तक हिस्सेदारी बिकवाली या कंपनी में निवेश के संबंध में किसी भी निवेशक के साथ कोई करार नहीं हुआ है। होटल लीलावेंचर कोई भी करार होने पर शेयर एक्सचेंजों को सूचित करेगी।
बीएसई में होटल लीलावेंचर का शेयर 15.28 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 16.90 रुपये पर खुला। शुरुआती 10 मिनट में हल्के उतार-चढ़ाव के बाद यह 9.25 बजे 18.33 रुपये के ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया। सवा 10 बजे के आस-पास भी कंपनी का शेयर 3.05 रुपये या 19.96% की बढ़त के साथ 18.33 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2018)
Add comment