मिंडा कॉर्प (Minda Corp) के शेयर में आज 4% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है।
मिंडा कॉर्प ने 25 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्रों का 27 नवंबर की परिपक्वता (मैच्योरिटी) तिथि पर भुगतान (रिडीम) कर दिया। कंपनी ने ये डिबेंचर 29 अगस्त 2018 को जारी किये थे। इस खबर का कंपनी के शेयर पर काफी अच्छा प्रभाव पड़ा है।
मिंडा कॉर्प दो-तिपहिया और ऑफ-रोड वाहनों के लिए इलेक्ट्रॉनिक और मैकेनिकल सुरक्षा प्रणाली की सबसे बड़े आपूर्तिकर्ताओं में से एक है।
बीएसई में मिंडा कॉर्प का शेयर 134.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़ोतरी के साथ 136.20 रुपये पर खुला। 12 बजे के आस-पास यह 140.00 रुपये के अभी तक के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। साढ़े 12 बजे के आस-पास मिंडा कॉर्प के शेयरों में 5.55 रुपये या 4.14% की तेजी के साथ 139.65 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2018)
Add comment