
रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) के शयर भाव में आज 15% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
दरअसल सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार रिलायंस कम्युनिकेशंस की सहायक कंपनी रिलायंस रियल्टी (Reliance Realty) ने दूरसंचार विभाग के पास 1,400 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी जमा कर दी है।
शीर्ष अदालत के इसी आदेश के मुताबिक दूरसंचार विभाग को इसी सप्ताह के भीतर रिलायंस कम्युकेशंस के स्पेक्ट्रम सौदे को मंजूरी देनी है। इस सौदे के पूरा होने पर कंपनी एरिक्सन (Ericsson) और रिलायंस इन्फ्राटेल के अल्पसंख्यक निवेशकों के बकाया का भुगतान करेगी। रिलायंस कम्युनिकेशंस ने कहा है कि इसकी संपत्ति प्रक्रिया योजना के अनुसार आगे बढ़ रही है।
उधर बीएसई में रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर 14.27 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 15.50 रुपये पर खुला। अभी तक के सत्र में 16.80 रुपये का शिखर छूने के बाद पौने 2 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 2.16 रुपये या 15.14% की तेजी के साथ 16.43 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2018)
Add comment