रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) और रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 28 दिसंबर 2017 को हुए करार की अवधि 28 जून 2019 तक बढ़ा दी है।
करार के तहत रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम), रिलायंस जियो को टावर, फाइबर, एमसीएन और स्पेट्रम बेचेगी। सौदे के लिए कई जरूरी मंजूरियाँ मिलना बाकी हैं, जिन पर काम जारी है।
दिसंबर में ही दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने रिलायंस जियो के साथ आरकॉम के स्पेक्ट्रम बिक्री सौदे को अस्वीकार कर दिया था। दूरसंचार विभाग ने बीते मंगलवार को आरकॉम और रिलायंस जियो से कहा था कि वह वायु तरंगों के सौदे को मंजूरी नहीं दे सकता, क्योंकि यह उसके दिशानिर्देशों के अनुरूप नहीं है।
उधर बीएसई में आरकॉम का शेयर 14.69 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 14.90 रुपये पर खुल कर 14.55 रुपये के निचले स्तर गिरा। पौने 2 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 0.12 रुपये या 0.82% की गिरावट के साथ 14.57 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,029.38 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 31 दिसंबर 2018)
Add comment