
रिटेल स्टोर श्रृंख्ला कंपनी वी2 रिटेल (V2 Retail) का शेयर आज सुबह से दबाव में है।
हालाँकि कंपनी ने एक नये रिटेल स्टोर के शुभारंभ का ऐलान किया है। कंपनी ने अपना नया खुदरा स्टोर मध्य प्रदेश के रीवा में खोला है। इसके साथ ही वी2 रिटेल के कुल स्टोरों की संख्या 75 हो गयी है।
दूसरी ओर बीएसई में वी2 रिटेल का शेयर 275.10 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में गिरावट के साथ 273.90 रुपये पर खुला, जो अभी तक के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर भी रहा है। वी2 रिटेल का शेयर अभी तक हरे निशान में नहीं आ सका है।
दोपहर करीब पौने 2 बजे यह 1.30 रुपये या 0.47% की गिरावट के साथ 273.80 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 932.95 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में वी2 रिटेल के शेयर का उच्चतम स्तर 504.00 रुपये और निचला स्तर 230.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 जनवरी 2019)
Add comment