
रिटेल स्टोर श्रृंख्ला कंपनी वी2 रिटेल (V2 Retail) के शेयर में 2% से ज्यादा की कमजोरी है।
बाजार बंद होने के समय वी2 रिटेल के शेयर में 2% से अधिक गिरावट दिख रही है। कंपनी ने एक नये रिटेल स्टोर के शुभारंभ का ऐलान किया है। कंपनी ने अपना नया खुदरा स्टोर बिहार के बांका में खोला है। इसके साथ ही वी2 रिटेल के कुल स्टोरों की संख्या 76 हो गयी है।
दूसरी तरफ बीएसई में वी2 रिटेल का शेयर 275.05 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में गिरावट के साथ 272.00 रुपये के भाव पर खुला। सत्र के दौरान इसने 260.25 रुपये के निचले भाव तक डुबकी लगायी। अंत में वी2 रिटेल 6.25 रुपय या 2.27% की गिरावट के साथ 268.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 915.91 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 07 जनवरी 2019)
Add comment