
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपने प्रमुख मॉडल वैगनआर (WagonR) के नये संस्करण की बुकिंग शुरू कर दी है।
उपभोक्ता देश भर में मारुति के अधिकृत डीलर नेटवर्क के जरिये 14 जनवरी से 11,000 रुपये में नयी वैगनआर 2019 की बुकिंग कर सकते हैं।
उपभोक्ता मारुति सुजुकी की वेबबसाइट के माध्यम से भी वैगनआर के नये मॉडल की बुकिंग कर सकते हैं। गौरतलब है कि वैगनआर का नया मॉडल 23 जनवरी को पेश किया जायेगी।
'बिग नयी वैगनगार' में 1 लीटर पेट्रोल इंजन के विकल्प के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें कंपनी ने स्वचालित गियर का विकल्प भी दिया है।
मारुति के मुताबिक नयी वैगनआर को सुजुकी की पाँचवीं जनरेशन हीयरटेक्स (HEARTECT) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिससे कार स्थिर, मजबूत और सुरक्षित रहेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 7,319.80 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 7,311.00 रुपये पर खुला। 7,376.75 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद पौने 3 बजे के करीब मारुति सुजुकी के शेयरों में 41.75 रुपये या 0.57% की बढ़ोतरी के साथ 7,361.55 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 9,922.85 रुपये तक चढ़ा और 6,501.65 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 14 जनवरी 2019)
Add comment