बाजार हिस्सेदारी के लिहाज से देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) ने रोनोजॉय दत्ता (Ronojoy Dutta) को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।
दत्ता 5 साल के लिए कंपनी के सीईओ रहेंगे। विमानन क्षेत्र में काफी अनुभवी रोनोजॉय दत्ता को पहले कंपनी का प्रधान सलाहकार नियुक्त किया गया था। हाल ही में खबर आयी थी कि दत्ता इंटरग्लोब एविएशन के सीईओ पद की दौड़ में आगे हैं।
गौरतलब है कि दत्ता आदित्य घोष की जगह लेंगे, जिन्होंने करीब 8 महीने पहले इंडिगो से इस्तीफा दिया था। अब तक इंडिगो के सह-संस्थापक राहुल भाटिया कंपनी के अस्थायी रूप से सीईओ के पद पर थे।
1999 से 2002 के दौरान यूनाइटेड एयरलाइंस के अध्यक्ष रहे दत्ता इंडिगो के सह-संस्थापक राकेश गंगवाल के पूर्व सहयोगी हैं। एयर कनाडा और हवाइयन एयरलाइंस जैसी कंपनियों के रणनीतिक सलाहकार रह चुके दत्ता ने यूनाइटेड एयरलाइंस के साथ 17 साल तक काम किया है। दत्ता 2004 से 2006 तक एयर सहारा के प्रमुख भी रहे। आईआईटी, खड़गपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के बाद दत्ता ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से मैनेजमेंट की पढ़ाई की थी।
इस बीच बीएसई में इंटरग्लोब एविएशन का शेयर 1,174.40 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़ोतरी के साथ 1,182.00 रुपये पर खुला है। करीब सवा 10 बजे यह 8.00 रुपये या 0.68% की गिरावट के साथ 1,166.40 रुपये के भाव पर चल रहा है। बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में इंडिगो के शेयर का सर्वाधिक भाव 1,520.00 रुपये और निचला स्तर 697.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2019)
Add comment