साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बायोकॉन (Biocon) के मुनाफे में 136.3% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी का मुनाफा 91.9 करोड़ रुपये से बढ़ कर 217.2 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान बायोकॉन की शुद्ध आमदनी भी 1,057.9 करोड़ रुपये से 45.6% अधिक 1,540.8 करोड़ रुपये रही। साथ ही कंपनी का एबिटा 71.7% की बढ़ोतरी के साथ 380.70 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 375 आधार अंक अधिक 24.7% रहा।
प्रमुख ब्रोकिंग आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने बायोकॉन के नतीजों को हर मोर्चे पर अनुमानों से बेहतर बताया है। ब्रोकिंग फर्म ने 188.7 करोड़ रुपये के मुनाफे के साथ बायोकॉन की शुद्ध आमदनी के 1,382.40 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था।
अलग-अलग क्षेत्रों पर नजर डालें तो बायोकॉन की छोटे अणु उत्पाद आमदनी 27.1% की बढ़ोतरी के साथ 468.9 करोड़ रुपये, जीवविज्ञान आमदनी 136.4% अधिक 448.6 करोड़ रुपये, ब्रांडेड फॉर्मुलेशंस व्यवसाय 35.9% अधिक 212.2 करोड़ रुपये और रिसर्च सेवा आमदनी में 20.5% की वृद्धि दर्ज की गयी।
हालाँकि जोरदार नतीजों से बायोकॉन के शेयर को सहारा मिलता नहीं दिख रहा है। बीएसई में बायोकॉन का शेयर 670.55 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़ोतरी के साथ 682.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 656.70 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब सवा 11 बजे यह 5.65 रुपये या 0.84% की कमजोरी के साथ 664.90 रुपये के भाव पर चल रहा है। बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में बायोकॉन के शेयर का सर्वाधिक भाव 718.35 रुपये और निचला स्तर 543.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2019)
Add comment