सरकारी विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी (NTPC) के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 1% की बढ़त दर्ज की गयी है।
2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 2,360 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में एनटीपीसी ने 2,385 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 20,774 करोड़ रुपये से 16.1% बढ़ कर 24,120 करोड़ रुपये हो गयी।
एनटीपीसी के नतीजों को आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अच्छा बताया है। कंपनी की शुद्ध आमदनी और मुनाफा ब्रोकिंग फर्म के अनुमान से बेहतर रहा। हालाँकि जानकारों का मानना है कि उच्च ऋण और ईंधन लागत के कारण कंपनी का मुनाफा प्रभावित हुआ है।
साल दर साल आधार पर ही एनटीपीसी का एबिटा 24.7% की बढ़त के साथ 6,580 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 188 आधार अंक सुधर कर 27.3% रहा। तिमाही में एनटीपीसी ने 3.1% अधिक 69.8 अरब इकाई बिजली का उत्पादन किया।
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही की समाप्ति पर एनटीपीसी की स्थापित बिजली क्षमता (समूह स्तर पर) 1,783 मेगावाट बढ़ कर 53,166 मेगावाट हो गयी। बता दें कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का औसत शुल्क प्रति इकाई (Per Unit Tariff) 3.47 रुपये रहा, जो ठीक पिछली तिमाही में 3.42 रुपये था।
इस बीच बीएसई में एनटीपीसी का शेयर 138.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 140.20 रुपये पर खुला। करीब पौने 12 बजे कंपनी के शेयरों में 1.75 रुपये या 1.26% की बढ़ोतरी के साथ 140.55 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का ऊपरी स्तर 179.85 रुपये और निचला स्तर 134.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2019)
Add comment