साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कार्बन और ग्रेफाइट उत्पाद निर्माता कंपनी एचईजी (HEG) के मुनाफे में 153% की बढ़ोतरी हुई।
पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 342.1 करोड़ रुपये के मुकाबले एचईजी ने 867 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान एचईजी की शुद्ध आमदनी भी 842.7 करोड़ रुपये से 121% की वृद्धि के साथ 1,865 करोड़ रुपये रही।
हालाँकि तिमाही दर तिमाही आधार पर एचईजी के मुनाफे में 2.5% की गिरावट आयी है। साथ ही साल दर साल आधार पर एचईजी का एबिटा 136% बढ़ कर 1,313 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 427 आधार अंक बढ़ कर 70.4% रहा।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एचईजी के नतीजों को बेहतर कहा है, जिनमें आमदनी, मुनाफा और एबिटा इसके अनुमान से अधिक रहा। ब्रोकिंग फर्म ने एचईजी के 681.7 करोड़ रुपये के मुनाफे और 1,630.8 करोड़ रुपये की आमदनी का अंदाजा लगाया था।
एचईजी की ग्रेफाइट आमदनी में काफी बढ़त हुई, जिसका असर इसके नतीजों पर दिखा। कंपनी की ग्रेफाइट आमदनी 831.79 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,858.24 करोड़ रुपये रही, जबकि ऊर्जा आमदनी 69.32 करोड़ रुपये की तुलना में 35.37 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में एचईजी का शेयर 2,211.10 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में कमजोरी के साथ 2,170.00 रुपये पर खुला और सवा 11 बजे के करीब 2,025.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। मगर नतीजों की घोषणा के साथ ही एचईजी के शेयर में मजबूती आयी है। पौने 3 बजे के करीब कंपनी का शेयर 73.70 रुपये या 3.33% की मजबूती के साथ 2,284.80 रुपये के भाव पर चल रहा है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 4,950.00 रुपये और निचला स्तर 1,974.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 फरवरी 2019)
Add comment