प्रमुख निर्माण और इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के शेयर में 2.5% की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
लार्सन ऐंड टुब्रो की निर्माण इकाई को आईआईटी हैदाराबाद के कैम्पस निर्माण की परियोजना मिली है, जिसे 22.5 महीनों में पूरा किया जाना है। वहीं इसके धातुकर्म और सामग्री संचालन व्यवसाय को बीएचईएल से ऐश हैंडलिंग प्लांट के लिए कार्य मिला है, जिसे एनटीपीसी के झारखंड में स्थित संयंत्र में स्थापित किया जायेगा।
वहीं इसके जियोस्ट्रक्चर व्यवसाय ने सेंट्रल स्क्वायर भूमिगत क्षेत्र विकास के लिए सीएमआरएल से एक ठेका प्राप्त किया है, जिसमें डायाफ्राम की दीवारें और तीन तहखानों का निर्माण शामिल है। यह सभी ठेके 2,500 से 5,000 करोड़ रुपये के हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,314.95 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 1,316.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 1,355.40 रुपये तक चढ़ा है। करीब पौने 2 बजे यह 32.90 रुपये या 2.50% की बढ़ोतरी के साथ 1,347.85 रुपये पर चल रहा है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,459.10 रुपये और निचला स्तर 1,183.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2019)
Add comment