
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने केनिची आयुकावा (Kenichi Ayukawa) को एमडी (प्रबंध निदेशक) और सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) पद पर पुनर्नियुक्त कर दिया है।
केनिची 1 अप्रैल 2019 से अगले तीन सालों के लिए इन पदों पर बने रहेंगे।
केनिची को एस नाकानिशी (S Nakanishi) के सेवानिवृत्त होने पर 15 मार्च 2013 को नियुक्त किया गया था। 2020 में महत्वपूर्ण नियामक परिवर्तनों से पहले संचालन में निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए केनिची को फिर से नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है।
वित्त वर्ष 2012-13 में मारुति ने 11,71,434 वाहन बेचे थे। इसके मुकाबले केनिची के मारुति से जुड़ने के बाद 2014-15 में कंपनी के 12,92,415 वाहन बेचे। केनिची ने मारुति सुजुकी को 2013 में श्रम मामले पर काबू पाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। फिर उन्होंने एक रणनीति बनायी, जिससे कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 50% से अधिक हुई।
इस बीच बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 6,578.80 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में हल्की वृद्धि के साथ 6,605.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 6643.70 रुपये तक चढ़ा, जबकि 6,500.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला।
अंत में मारुति का शेयर 56.55 रुपये या 0.86% की गिरावट के साथ 6,522.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,97,024.17 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 9,922.85 रुपये और निचला स्तर 6,324.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 मार्च 2019)
Add comment