पिरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) का शेयर आज अपने एक महीने के निचले भाव तक गिर गया।
कंपनी ने सोमवार को 3,40,952 अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय डिबेंचरों के कंवर्जन पर 2 रुपये मूल कीमत वाले 1,36,38,080 इक्विटी शेयरों को 2,688 रुपये के प्रीमियम के साथ आवंटित किया। इन शेयरों को बीएसई (BSE) तथा एनएसई (NSE) पर सूचीबद्ध किया जायेगा।
इसके साथ ही पिरामल एंटरप्राइजेज की चुकता शेयर पूँजी 37,00,25,354 रुपये से बढ़ कर 39,73,01,514 रुपये की हो गयी है।
पिरामल एंटरप्राइजेज के निदेशक मंडल की प्रशासनिक समिति ने अक्टूबर 2017 में 1,07,600 रुपये प्रति वाले 4,64,330 परिवर्तनीय डिबेंचरों को 4,99,61,908 रुपये में आवंटित किया था।
उधर बीएसई में पिरामल एंटरप्राइजेज का शेयर 2,554.85 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में कमजोरी के साथ 2,550.00 रुपये पर खुल कर 2,517.00 रुपये तक नीचे फिसला, जो इसके पिछले एक महीने का न्यूनतम भाव है। 11 बजे के आस-पास कंपनी का शेयर 32.65 रुपये या 1.28% की गिरावट के साथ 2,522.20 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 46,521.22 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 23 अप्रैल 2019)
Add comment