खबरों के अनुसार पिरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) श्रीराम कैपिटल (Shriram Capital) में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है।
कंपनी की श्रीराम कैपिटल में 20% शेयरधारिता है। इस सौदे से प्राप्त पूँजी के जरिये दीर्घकालिक रणनीति के तहत पिरामल एंटरप्राइजेज की योजना अपने वित्तीय सेवा व्यवसाय का विस्तार करने की है।
इससे पहले हाल ही में कंपनी ने श्रीराम ट्रांसपोर्ट में अपनी पूरी हिस्सेदारी, 2.26 करोड़ शेयर (9.96% हिस्सेदारी), की बिकवाली की है। पिरामल एंटरप्राइजेज ने सौदे की रकम की जानकारी नहीं दी थी, मगर जानकारों के अनुमान के मुताबिक कंपनी को करीब 2,305 करोड़ रुपये की पूँजी प्राप्त हुई।
श्रीराम कैपिटल में शेयरधारिता बेचने पर विचार की खबर का पिरामल के शेयर पर नकारात्मक असर दिखा है। बीएसई में पिरामल एंटरप्राइजेज का शेयर 1,945.60 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में बढ़त के साथ 1,979.95 रुपये पर खुला, मगर शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयरों में तीखी बिकवाली देखने को मिली, जिससे यह 1,861.80 रुपये तक टूटा। निचले स्तर से भी पिरामल के शेयर ने कोई खास वापसी नहीं की है।
करीब 12 बजे कंपनी के शेयरों में 57.95 रुपये या 2.98% की कमजोरी के साथ 1,887.65 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 37,503.46 करोड़ रुपये है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 3,302.55 रुपये और निचला स्तर 1,706.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 जून 2019)
Add comment