शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

कल्पतरु पावर (Kalpataru Power) ने बेची तीन सहायक कंपनियों में हिस्सेदारी

प्रमुख विद्युत ट्रांसमिशन कंपनी कल्पतरु पावर (Kalpataru Power) ने अपनी तीन सहायक कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने के लिए करार किया है।

कंपनी ने तीन विद्युत ट्रांसमिशन संपत्तियों कल्पतरु सतपुड़ा ट्रांसको (Kalpataru Satpura Transco) या केएसटी, अलीपुरद्वार ट्रांसमिशन (Alipurduar Transmission) या एटी और कोहिमा मरिअनी ट्रांसमिशन (Kohima Mariani Transmission) या केएमटी में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए सीएलपी इंडिया (CLP India) के साथ करीब 3,275 करोड़ रुपये का करार किया है।
कल्पतरु पावर की केएसटी और एटी दोनों में 100%, जबकि केएमटी में 74% हिस्सेदारी है। केएमटी की बाकी 26% हिस्सेदारी टेक्नो इलेक्ट्रिक (Techno Electric) के पास है।
बीएसई में कल्पतरु का शेयर 531.80 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज बढ़ोतरी के साथ 549.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 528.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब 11.10 बजे कंपनी के शेयरों में 1.95 रुपये या 0.37% की गिरावट के साथ 529.85 रुपये पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,131.11 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 553.50 रुपये और निचला स्तर 268.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 जुलाई 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"