प्रमुख विद्युत ट्रांसमिशन कंपनी कल्पतरु पावर (Kalpataru Power) ने अपनी तीन सहायक कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने के लिए करार किया है।
कंपनी ने तीन विद्युत ट्रांसमिशन संपत्तियों कल्पतरु सतपुड़ा ट्रांसको (Kalpataru Satpura Transco) या केएसटी, अलीपुरद्वार ट्रांसमिशन (Alipurduar Transmission) या एटी और कोहिमा मरिअनी ट्रांसमिशन (Kohima Mariani Transmission) या केएमटी में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए सीएलपी इंडिया (CLP India) के साथ करीब 3,275 करोड़ रुपये का करार किया है।
कल्पतरु पावर की केएसटी और एटी दोनों में 100%, जबकि केएमटी में 74% हिस्सेदारी है। केएमटी की बाकी 26% हिस्सेदारी टेक्नो इलेक्ट्रिक (Techno Electric) के पास है।
बीएसई में कल्पतरु का शेयर 531.80 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज बढ़ोतरी के साथ 549.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 528.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब 11.10 बजे कंपनी के शेयरों में 1.95 रुपये या 0.37% की गिरावट के साथ 529.85 रुपये पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,131.11 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 553.50 रुपये और निचला स्तर 268.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 जुलाई 2019)
Add comment