खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें सन फार्मा, अरबिंदो फार्मा, पिरामल एंटरप्राइजेज, टीसीएस और टीवीएस मोटर शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - सीसीएल प्रोडक्ट्स और डेन नेटवर्क्स
सन फार्मा - कंपनी को एक और दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली।
अरबिंदो फार्मा - कंपनी ने अमेरिका में सेंसिपार टैबलेट का जेनेरिक संस्करण लॉन्च किया।
पिरामल एंटरप्राइजेज - कंपनी ने 1,500 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी किये।
ग्रीव्स कॉटन - कंपनी ने सहायक इकाई एम्पीयर व्हीकल्स में हिस्सेदारी बढ़ायी।
टीसीएस - टीसीएस की इकाई आईओएन ने छात्रों को कैरियर कौशल सिखाने के लिए ऑल लंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन के साथ हाथ मिलाया।
द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी - मुख्य प्रबंधक पी वी थॉमस को कंपनी के मनी लॉन्ड्रिंग दिशानिर्देशों के लिए आंतरिक लेखा परीक्षा और प्रधान अनुपालन अधिकारी के रूप में नामित किया गया।
टीवीएस मोटर - कंपनी ने श्रीलंका में टीवीएस स्पोर्ट पेश की।
कैन फिन होम्स - कंपनी 22 जुलाई को ऋण के जरिये 6,000 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार करेगी।
कॉक्स ऐंड किंग्स - कंपनी 9 जुलाई को वाणिज्यिक पत्रों के संबंध में 125 करोड़ रुपये के भुगतान पर चूकी।
महिंद्रा लॉजिस्टिक्स - कंपनी ने रामप्रवीण स्वामीनाथन को सीईओ नियुक्त किया। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2019)
Add comment