वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में 13.2 करोड़ रुपये के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान तिमाही में हिंदुस्तान मीडिया (Hindustan Media) ने 39.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया।
मुनाफे में 200.75% की जोरदार बढ़ोतरी हुई, मगर कंपनी की शुद्ध आमदनी 226.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 3.8% की गिरावट के साथ 218 करोड़ रुपये रह गयी।
साल दर साल आधार पर ही हिंदुस्तान मीडिया की तिमाही अन्य आमदनी 8.1 करोड़ रुपये के मुकाबले 167.90% की बढ़ोतरी के साथ 13.6 करोड़ रुपये और एबिटा 19.4 करोड़ रुपये के मुकाबले 78.5% की बढ़ोतरी के साथ 34.6 करोड़ रुपये हो गयी।
दूसरी तरफ बीएसई में हिंदुस्तान मीडिया का शेयर 82.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 81.10 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान 97.70 रुपये के ऊपरी स्तक तक चढ़ा और 80.05 रुपये के निचले भाव तक गिरा।
अंत में कंपनी का शेयर 8.55 रुपये या 10.42% की वृद्धि के साथ 90.60 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 664.95 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 190.50 रुपये और 80.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 जुलाई 2019)
Add comment