मैंगलोर रिफाइनरी (Mangalore Refinery) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 500.12 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है।
इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी 361.96 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की शुद्ध आमदनी 16,582.69 करोड़ रुपये से 32.45% घट कर 11,200.14 करोड़ रुपये रह गयी। मैंगलोर रिफाइनरी की शुद्ध आमदनी में तिमाही दर तिमाही आधार पर भी 36.9% की गिरावट आयी है।
जनवरी-मार्च तिमाही में 4.3 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटी) से 39.5% घट कर 2.6 एमएमटी रह गया। तिमाही के दौरान कंपनी का कंपनी का सकल रिफाइनिंग मार्जिन (जीआरएम) भी नकारात्मक 0.4 डॉलर प्रति बैरल रहा।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने मैंगलोर रिफाइनरी के मुनाफे को अनुमान से कमजोर बताया। कंपनी की आमदनी और जीआरएम भी ब्रोकिंग फर्म के अनुमान से कम रहे।
उधर बीएसई में मैंगलोर रिफाइनरी का शेयर 55.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 52.50 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 50.95 रुपये के निचले स्तर तक गिरा, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का न्यूनतम भाव है।
करीब 11 बजे कंपनी के शेयरों में 2.65 रुपये या 4.76% की कमजोरी के साथ 53.05 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 9,297.54 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का ऊपरी स्तर 91.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 अगस्त 2019)
Add comment