विद्युत उत्पाद निर्माता कंपनी क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves) की चुकता शेयर पूँजी बढ़ कर 1,25,40,65,342 रुपये की हो गयी है।
कंपनी की शेयर पूँजी में वृद्धि 2 रुपये प्रति वाले 24,063 इक्विटी शेयर आवंटित करने से हुई। क्रॉम्पटन ग्रीव्स ने इन शेयरों को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना - 2016 के तहत आज आवंटित किया।
उधर बीएसई में क्रॉम्पटन ग्रीव्स का शेयर 227.65 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज लाल निशान में 227.00 रुपये पर खुल कर आज पूरे सत्र में हरे निशान में नहीं आ सका। अंत में यह 0.65 रुपये या 0.29% की हल्की गिरावट के साथ 227.00 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 14,233.10 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 272.25 रुपये और निचला स्तर 190.20 रुपये रहा है।
गौरतलब है कि 1947 में स्थापित की गयी क्रॉम्पटन ग्रीव्स देश की प्रमुख उपभोक्ता विद्युत उत्पाद कंपनी है। कंपनी के पोर्टफोलियो में पंखा, लाइटिंग, पम्प और घरेलू उपकरण शामिल हैं। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2019)
Add comment