केनरा बैंक (Canara Bank) ने कॉमनवेल्थ ट्रस्ट (Commonwealth Trust) में हिस्सेदारी बेचने की योजना की घोषणा की है।
बैंक की निवेश समिति ने कॉमनवेल्थ ट्रस्ट में पूर्ण हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति दे दी है। केनरा बैंक ने कॉमनवेल्थ ट्रस्ट के 37,500 इक्विटी शेयर (30% हिस्सेदारी) बेचने के लिए आवेदन माँगे हैं।
उधर बीएसई में केनरा बैंक का शेयर 201.60 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 207.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 211.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
अंत में यह 6.40 रुपये या 3.17% की बढ़ोतरी के साथ 208.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 15,667.49 करोड़ रुपये है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 302.00 रुपये और निचला स्तर 186.85 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2019)
Add comment