ग्लोबल डेटा नेटवर्क सॉल्युशंस कंपनी स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज (Sterlite Technologies) के शेयर में 2% से ज्यादा की मजबूती दिख रही है।
स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज की सहायक कंपनी स्टरलाइट ग्लोबल वेंचर (Sterlite Global Venture) ने इम्पैक्ट डेटा सॉल्यूशंस ग्रुप (Impact Data Solutions Group) और इसके सहयोगी, जिन्हें साथ में आईडीएस ग्रुप (IDS Group) के रूप में पहचाना जाता है, की 100% हिस्सेदारी खरीदने के लिए 105.55 करोड़ रुपये का सौदा किया है।
सौदे के तहत 80% हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया गया है, जबकि शेष 20% शेयरधारिता अगले कुछ वर्षों में अधिग्रहित की जायेगी।
इस खबर का स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज के शेयर पर सकारात्मक पड़ा है। बीएसई में कंपनी का शेयर 156.10 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 158.40 रुपये पर खुला। सुबह से ही स्टरलाइट का शेयर मजबूत स्थिति में बरकरार है।
11 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 3.65 रुपये या 2.34% की मजबूती के साथ 159.75 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 6,439.76 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 399.00 रुपये और निचला स्तर 96.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2019)
Add comment