
खबरों के अनुसार महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने उपभोक्ताओं के लिए 1.15 लाख रुपये तक के कई ऑफरों का ऐलान किया है।
आगामी त्योहारी सत्र से पहले महिंद्रा आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के उपभोक्ताओं के लिए विभिन्न ऑफर लायी है, जिनमें वाहन विनिमय और अपग्रेड बोनस, नकद छूट, मुफ्त बीमा और वाहनों का सामान शामिल है। इस योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को पुरस्कृत करके त्योहारी सत्र में खरीदारी को बढ़ावा देना है।
महिंद्रा से पहले मारुति सुजुकी दो बार अपने वाहनों की कीमतों में कटौती कर चुकी है। मारुति ने अपनी बलेनो आरएस (Baleno RS) की कीमत में 1 लाख रुपये की भारी कटौती का ऐलान किया। इससे पहले कंपनी ने विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 5,000 रुपये तक की कटौती की थी, जिनमें ऑल्टो 800, ऑल्टो के10, स्विफ्ट डीजल, सेलेरियो, बलेनो डीजल, इग्निस, डिजायर डीजल, टूर एस डीजल, विटारा ब्रेजा और एस-क्रॉस शामिल हैं।
उधर शुक्रवार को बीएसई में महिंद्रा का शेयर 11.95 रुपये या 2.11% की कमजोरी के साथ 555.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 69,015.83 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 896.50 रुपये और निचला स्तर 502.85 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2019)
Add comment