कारोबारी वाहन निर्माता एसएमएल इसुजु (SML Isuzu) की सितंबर बिक्री में वर्ष दर वर्ष आधार पर 39.4% की गिरावट आयी है।
सितंबर 2018 में 1,014 वाहनों की तुलना में कंपनी ने इस वर्ष समान महीने में 614 वाहन बेचे। वहीं चालू वित्त वर्ष में अब तक की अवधि (अप्रैल-सितंबर) में देखें तो कंपनी की बिक्री पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में 7,042 इकाई के मुकाबले 8.7% अधिक 6,430 इकाई रही।
दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में देखें तो साल दर साल दर आधार पर एसएमएल इसुजु की वाहन बिक्री 2,888 इकाई की तुलना में 25.6% घट कर 2,148 इकाई रह गयी।
वाहन बिक्री घटने का कंपनी के शेयर पर नकारात्मक असर पड़ा है। बीएसई में एसएमएल इसुजु का शेयर 557.35 रुपये पिछले बंद स्तर के मुकाबले 555.10 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार के दौरान 537.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब 2.50 बजे कंपनी के शेयरों में 17.05 रुपये या 3.06% की कमजोरी के साथ 540.30 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 781.90 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 01 अक्टूबर 2019)
Add comment