इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) का शेयर आज 52 हफ्तों के निचले स्तर तक फिसल गया।
पिछले कुछ दिनों से कई बैंक शेयरों में हो रही भारी बिकवाली से इंडसइंड बैंक का शेयर भी दबाव में है। आज एक समय यह 3% तक गिर गया था, मगर इसके बाद शेयर ने वापसी की।
हालाँकि यह लगातार चौथे सत्र में दबाव में है और पिछले एक सप्ताह में करीब 17% फिसल चुका है। बैंक में एनपीए को लेकर चल रही अटकलों के बीच इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोमेश सोबती का हाल ही में बयान आया था कि इंडसइंड बैंक ने कुछ दबावग्रस्त खातों में महत्वपूर्ण वसूली की है। साथ ही चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तरह दूसरी तिमाही में ऋण लागत नियंत्रण में होगी।
सोबती के अनुसार बैंक प्रत्येक तिमाही में 5,000-6,000 करोड़ रुपये की खुदरा जमा राशि जुटा रहा है, जिसमें वाणिज्यिक वाहन पोर्टफोलियो 20% से अधिक की तेजी के साथ बढ़ रहा है। जानकार मान रहे हैं कि बैंक को लेकर चल रही अटकलों के बीच सोबती का बयान दरअसल एक स्पष्टीकरण है।
बीएसई में इंडसइंड बैंक का शेयर 1,294.60 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 1,282.65 रुपये पर खुल कर 1,220.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का निचला स्तर है।
करीब साढ़े 12 बजे बैंक के शेयरों में 8.85 रुपये या 0.68% की कमजोरी के साथ 1,285.75 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 89,101.60 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,835.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2019)
Add comment