
यस बैंक (Yes Bank) के शेयर में 3.5% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है।
खबरों के अनुसार वैश्विक प्राइवेट इक्विटी (पीई) फर्म यस बैंक में हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रही हैं। खबरों में तीन पीई फर्मों का नाम सामने आया है, जिनमें तीन अमेरिकी निवेश कंपनियाँ टीपीजी (TPG), द कार्लाइल ग्रुप (The Carlyle Group) और फैरेलॉन कैपिटल (Farallon Capital), शामिल हैं।
खबर के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में वार्ता काफी आगे बढ़ी है और परिणामस्वरूप एक या अधिक निजी इक्विटी फर्म बैंक में हिस्सेदारी खरीद सकती हैं। इसी खबर का यस बैंक के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ रहा है।
दूसरी तरफ बीएसई में यस बैंक का शेयर 42.15 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज हरे निशान में 45.95 रुपये पर खुला है, जो अभी तक के सत्र में शेयर का ऊपरी स्तर भी रहा है। करीब 11 बजे बैंक के शेयरों में 1.55 रुपये या 3.68% की बढ़ोतरी के साथ 43.70 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार की पूँजी 11,157.70 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 285.90 रुपये और निचला स्तर 29.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 अक्टूबर 2019)
Add comment