प्रमुख एफएमसीजी कंपनी ज्योति लैब (Jyothy Lab) के शेयर में करीब 5% की मजबूती देखने को मिल रही है।
आज ज्योति लैब ने नतीजे घोषित किये, जिनमें आमदनी और मुनाफे में वृद्धि से कंपनी के शेयर को सहारा मिल रहा है। कंसोलिडेटेड नतीजों में वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही के मुकाबले 2019-20 की समान तिमाही में ज्योति लैब का मुनाफा 46.2 करोड़ रुपये की तुलना में 16.1% की बढ़ोतरी के साथ 53.6 करोड़ रुपये और शुद्ध आमदनी 436.9 करोड़ रुपये से 8.7% बढ़ कर 474.9 करोड़ रुपये रही। वहीं इसका ऑपरेटिंग एबिटा मार्जिन 16.3% के मुकाबले बढ़ कर 16.6% और एबिटा 71.1 करोड़ रुपये से 10.7% की बढ़ोतरी के साथ 78.7 करोड़ रुपये हो गया।
ज्योति लैब की डिशवॉशिंग उत्पाद आमदनी 142.7 करोड़ रुपये से 8.6% बढ़ कर 155.1 करोड़ रुपये, घरेलू कीटनाशक आमदनी 49.8 करोड़ रुपये से 1.3% घट कर 49.2 करोड़ रुपये और व्यक्तिगत केयर उत्पाद आमदनी 51.3 करोड़ रुपये से 6.9% की बढ़ोतरी 54.9 करोड़ रुपये रही।
दूसरी तरफ बीएसई में ज्योति लैब का शेयर 171.25 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 169.20 रुपये पर खुल कर करीब पौने 2 बजे तक दबाव में रहा। मगर नतीजों की घोषणा के बाद कंपनी के शेयर में काफी जोरदार तेजी देखी गयी, जिससे यह 182.00 रुपये के पिछले एक महीने के शिखर तक चढ़ा।
करीब 3.20 बजे यह 8.30 रुपये या 4.85% की बढ़ोतरी के साथ 179.55 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 6,593.23 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 218.00 रुपये और निचला स्तर 138.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2019)
Add comment