
यस बैंक (Yes Bank) के शेयर में 27% से ज्यादा की धमाकेदार उछाल तेजी देखने को मिल रही है।
अभी तक के सत्र में यह 39% तक ऊपर गया है। दरअसल बैंक को एक वैश्विक निवेशक से नये इक्विटी शेयर जारी करके 1.2 अरब डॉलर के निवेश का प्रस्ताव मिला है, जिसके लिए बोर्ड, शेयरधारकों और नियामकीय मंजूरी जरूरी होगी। मगर यस बैंक अन्य वैश्विक और घरेलू निवेशकों के साथ भी बातचीत जारी रखे हुए है।
इससे पहले यस बैंक ने जानकारी दी थी कि कई घरेलू और विदेशी निवेशकों ने बैंक में पूँजी निवेश में रुचि दिखायी है। गौरतलब है कि पूँजी निवेश के माध्यम से बैंक में बहुमत हिस्सेदारी की बिक्री के लिए आरबीआई (RBI) से मंजूरी की आवश्यकता होती है।
दूसरी ओर बीएसई में यस बैंक का शेयर 56.80 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में सुबह लगभग सपाट 56.20 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 76.65 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब 3 बजे बैंक के शेयरों में 15.50 रुपये या 27.29% की मजबूती के साथ 72.30 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 18,528.16 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में बैंक के शेयर का शिखर 285.90 रुपये और न्यूनतम भाव 29.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2019)
Add comment