सरकारी विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी (NTPC) के जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 38% की बढ़त दर्ज की गयी है।
2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 2,477.28 करोड़ रुपये के मुकाबले 2019 की समान अवधि में एनटीपीसी ने 3,408.92 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 23,348 करोड़ रुपये से 4.8% बढ़ कर 24,459.7 करोड़ रुपये और अन्य आमदनी 218.70 करोड़ रुपये के मुकाबले 272.6% की जोरदार वृद्धि के साथ 814.85 करोड़ रुपये रही। एनटीपीएस का एबिटा 18.2% बढ़ कर 6,823.2 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 316 आधार अंक बढ़ कर 27.89% रहा।
कंपनी का सकल विद्युत उत्पादन 6.6% घट कर 61.6 अरब इकाई रहा, जबकि विद्युत बिक्री 7.8% की गिरावट के साथ 56.8 अरब इकाई रह गयी। कंपनी का कोयला आधारित परियोजनाओं का प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) या क्षमता उपयोग 72.6% से घट कर 64.3% रह गया।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योटिज ने एनटीपीसी के नतीजों को कमजोर बताया है।
उधर बीएसई में एनटीपीसी का शेयर 117.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 119.50 रुपये के भाव पर खुला। करीब पौने 10 बजे एनटीपीसी का शेयर 0.60 रुपये या 0.51% की बढ़ोतरी के साथ 117.95 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,16,755.78 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 145.85 रुपये और निचला स्तर 106.71 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 नवंबर 2019)
Add comment