
मारुति सुजुकी ने अपने बलेनो (Baleno) के नए मॉडल की बुकिंग शुरू कर दी है।
ग्राहक इस नए बलेनो की बुकिंग 11000 रुपए की शुरुआती रकम के साथ कर सकते हैं। कंपनी की इसी महीने प्रीमियम हैचबैक नए बलेनो को बाजार में उतारने की योजना है। कंपनी की इस नए बलेनो के जरिए प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत करने का लक्ष्य है। फिलहाल यह कुल घरेलू यात्री वाहन बिक्री का करीब 23 फीसदी है। बलेनो के इस नए मॉडल की टक्कर हुंडई आई20, टाटा मोटर्स की अल्ट्रोज और फॉक्सवैगन की पोलो से होगी।
यह नया मॉडल कई उन्नत सुविधाओं से लैस है। कंपनी के मार्केटिंग एंड सेल्स के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (सीनियर एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर) शशांक श्रीवास्तव के मुताबिक, " पहले इस कार में कम सुविधाओं के कारण आलोचनाएं सुनने को मिलती थी, लेकिन इस नए बलेनो में सुविधाओं पर खास ध्यान दिया गया है। हमने इस सेगमेंट में दी जाने वाली सुविधाओं से बेहतर देने का प्रयास किया है।"
शशांक श्रीवास्तव के मुताबिक, यह नया मॉडल आधुनिक प्लैटफॉर्म के साथ बाजार में आ रही है। नए पेट्रोल इंजन में एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी काफी काम किया गया है। नई सुविधाओं से कार की ईंधन क्षमता 22 किलोमीटर से अधिक तक की है। शशांक श्रीवास्तव के मुताबिक, कंपनी की कुल हैचबैक सेगमेंट में 60 फीसदी से अधिक बाजार हिस्सेदारी है और इस नए मॉडल से कंपनी की स्थिति और मजबूत करने में मदद मिलेगी।
पिछले वित्त वर्ष में प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में 6.57 लाख इकाई गाड़ियां बेची थी और मौजूदा वित्त वर्ष में अभी तक 5 लाख यूनिट गाड़ियां बिक चुकी है।इस मॉडल की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि घरेलू बाजार में सबसे कम महीनों में 10 लाख इकाई का आंकड़ा पार कर गई।
सबसे पहले इस मॉडल को अक्टूबर को 2015 में बाजार में उतारा गया था और 10 लाख इकाई का आंकड़ा केवल 72 महीने यानी नवंबर 2021 में ही पार कर गया था। किसी चार पहिए ब्रांड द्वारा देश में सबसे कम समय में यह मुकाम हासिल किया गया है। मारुति सुजुकी इसे अपने प्रीमियम सेल्स नेटवर्क नेक्सा (Nexa) के जरिए कर रही है। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2022)
Add comment