सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख ऑयल मार्केटिंग कंपनी एचपीसीएल यानी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (HPCL) ने वित्तवर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किये हैं। कंपनी सालाना आधार पर घाटे से मुनाफे में आई है। पिछले साल कच्चे तेल की ऊँची कीमतों के कारण कंपनी को नुकसान उठाना पड़ा है।
बेहतर मार्केट मार्जिन के कारण कंपनी मुनाफा हासिल करने में सफल रही है। कंपनी ने दूसरी तिमाही में 5,827 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले साल कंपनी ने 2,475.69 करोड़ का घाटा दर्ज किया था।
हालाँकि तिमाही आधार पर कंपनी मुनाफे में 14% की गिरावट आई है। जून तिमाही में कंपनी ने 6,765.50 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। मुनाफे में कमी जुलाई से कच्चे तेल की कीमतों में तेजी की वजह से आयी है। इसकी वजह सप्लाई में कटौती और जियोपोलिटिकल तनाव के कारण हुआ है। सितम्बर तिमाही में कच्चे तेल की कीमत औसत 87 डॉलर प्रति बैरल रही है।
कंपनी का कामकाजी मुनाफा तिमाही आधार पर 15% गिरावट के साथ 10,944.82 करोड़ रुपये से घटकर 9,280.36 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, कंपनी की आय में 10% की गिरावट दर्ज हुई है और यह 1.02 लाख करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की आय 1.13 लाख करोड़ रुपये थी।
बीएसई पर कंपनी का शेयर सोमवार (06 नवंबर) को 1.75% की तेजी के साथ 262.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 06 नवंबर 2023)
Add comment