हल्दी वायदा (अप्रैल) की कीमतों में 7,600 रुपये तक गिरावट होने की संभावना हैं।
इरोद के हाजिर बाजारों में हल्दी की कीमतों में स्थिरता रही है, क्योंकि कारोबारी नयी फसल की आवक का इंतजार कर रहे हैं। कारोबारी मैसूर टेन वेराइटी का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। इरोद टर्मरिक मर्चेन्ट्स एसोसिएशन सेल्स यार्ड में फिंगर वेरायटी की कीमतें 5,358-8,666 रुपये प्रति क्विंटल हैं और रूट वेरायटी की कीमतें 5,189-7,889 रुपये प्रति क्विंटल के दायरे में हैं। जीरा वायदा (जनवरी) की कीमतों के 21,300-21,700 रुपये के दायरे में साइडवेज कारोबार करने की संभावना है। माँग और आपूर्ति के लगभग बराबर होने के कारण ऊंझा बाजार में जीरे की कीमतें लगभग सपाट रही। अधिक कीमतों पर जीरे की निर्यात माँग कम है। मौजूदा सीजन में अधिक बुआई के कारण आगामी दिनों में कीमतों में गिरावट की उम्मीद से निर्यातक बाजार से दूरी बनाये हुए हैं। गुजरात कृषि विभाग के अनुसार 18 दिसम्बर तक राज्य में जीरे की बुआई पिछले वर्ष की समान अवधि के 2,56,800 हेक्टेयर के मुकाबले 3,48,100 हेक्टेयर में बुआई हुई है। धनिया वायदा (जनवरी) की कीमतें नरमी के रूझान के साथ 5,450-5650 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। राजकोट के हाजिर बाजार में धनिया की कीमतों में 10 रुपये प्रति 20 किलो ग्राम की गिरावट हुई है। गुना, कोटा और बरान के हाजिर बाजारों में कीमतों में स्थिरता है। बाजारों में धनिया की पर्याप्त उपलब्धता के कारण कीमतों में नरमी का रूझान रहने की संभावना है। बाजार सूत्रों के अनुसार धनिया का कैरीओवर स्टॉक लगभग 35 लाख बैग रहने का अनुमान है। (शेयर मंथन, 03 जनवरी 2018)
Add comment