सोयाबीन वायदा (जनवरी) की कीमतें 3,055-3,105 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।
सीमित माँग के कारण बेचमार्क बाजार इंदौर में सोयाबीन की कीमतें 2,850- 3,050 रुपये के दायरे में स्थिर हैं। सोयामील की स्थिर बिक्री को देखते हुए मिलें सोयाबीन की खरीदारी भी जरूरत के अनुसार ही कर रही हैं। सीमित माँग के कारण बेंचमार्क बाजार इंदौर में सोयामील की कीमत 23,500 रुपये प्रति टन पर स्थिर हैं। 2 जनवरी 2018 तक रॉटरडम में भारतीय सोयामील की कीमत 399 डॉलर प्रति टन, जबकि रॉटरडम में अर्जेटिना के सोयामील की कीमतें 368 टन प्रति है। रिफाइंड सोया तेल वायदा (जनवरी) की कीमतों के 724-730 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। पेराई मिलों के पास सोयबीन की कम उपलब्धता के कारण बेंचमार्क बाजार इंदौर में सोया तेल की कीमतें 5 रुपये बढ़ कर 720 रुपये प्रति किलो ग्राम हो गयी है। कारोबारियों के अनुसार आगामी मकर संक्रांति के कारण सोया तेल की खुदरा माँग में बढ़ोतरी हुई है। सीपीओ वायदा (जनवरी) की कीमतों के 556-561 रुपये के दायरे में साइडवेज कारोबार करने की संभावना है। सुस्त कारोबार के कारण बेंचमार्क कांडला बंदरगाह पर रिफाइंड पॉम ऑयल की कीमतें 2 रुपये बढ़ कर 622 रुपये प्रति 10 किलो ग्राम हो गयी है। चीन द्वारा लूनर नववर्ष अवकाश से पहले स्टॉक जमा किये जाने की संभावना से पॉम ऑयल की माँग मे बढ़ोतरी हो सकती है। सरसों वायदा (जनवरी) की कीमतें नरमी के रुझान के साथ 3,910-3,980 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। सरसों केक की कम बिक्री के कारण मिलों द्वारा सरसों की काफी कम खरीदारी की जा रही है। तेल मिलों की ओर से कमजोर माँग के कारण बेंचमार्क जयपुर बाजार में सरसों की कीमतें 4,065 रुपये प्रति 100 किलो ग्राम हो गयी हैं। पेराई मार्जिन कम होने के कारण मिलों की ओर से सरसों की माँग कम हो रही है। (शेयर मंथन, 03 जनवरी 2018)
Add comment