सोयाबीन वायदा (अक्टूबर) की कीमतों में 3,800 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 3,900-3,950 रुपये तक बढ़त दर्ज किये जाने की संभावना है।
हाल के हफ्तों में मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में हुई लगातार बारिश ने इस सीजन में अच्छे उत्पादन की उम्मीद को कम कर दिया है। देर से बुवाई के कारण सोयाबीन की फसलों में अभी से फल लगना शुरु ही हुआ था। होशंगाबाद, मंदसौर, इंदौर, उज्जैन, नीमच, रतलाम और अन्य स्थानों पर व्यापक जलमग्नता के कारण यह पीला हो गया है और सोयाबीन की खड़ी फसल के पुनरुद्धार की कोई संभावना नहीं है। मौसम कार्यालय के अनुसार मध्य प्रदेश में अब तक सामान्य से 28% अधिक बारिश हुई है। 1 जून से 30 सितंबर के बीच राज्य में सामान्य वर्षा 952 मिमी है। इस वर्ष गुरुवार तक यह 1,100 मिमी दर्ज की गयी।
सीबोट में, यू.एस. सोयाबीन वायदा की कीमतों में चार दिनों के उच्च स्तर से गिरावट हुई है, लेकिन चीन द्वारा अमेरिकी सोयाबीन की खरीद से कीमतों में गिरावट सीमित रही। अमेरिकी ट्रेजरी सचिव ने कहा है कि वे और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटजर दो हफ्ते में चीन के उप-प्रमुख ली हे से व्यापार वार्ता करेंगें।
सोया तेल वायदा (अक्टूबर) की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ 7,63-7,69 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। मध्य प्रदेश में सोयाबीन की खड़ी फसल को लेकर चिंता के साथ ही अगले महीने त्योहारों से पहले माँग में बढोतरी होने के कारण सेंटीमेंट काफी बेहतर हो गया हैं।
इसके विपरीत सीपीओ वायदा (सितंबर) में उच्च स्तर पर बिकवाली हो सकती है और कीमतों में 545 रुपये तक गिरावट हो सकती है। सीबोट में सोया तेल की कीमतों में नरमी और अधिक भंडार के साथ मलेशियाई पॉम ऑयल निर्यात में धीमेपन के कारण कीमतों में नरमी का सेंटीमेंट है। अधिक उत्पादन और सुस्त निर्यात माँग के कारण सोमवार को बीएमडी में पॉम ऑयल की कीमतों में लगातार चौथे दिन 1% की गिरावट हुई है। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2019)
Add comment