बेस मेटल की कीमतों में निचले स्तर पर से उछाल दर्ज की जा सकती है। तांबे की कीमतें 427-434 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं।
एल्युमीनीयम की कीमतें 128-131 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। लेड की कीमतें 158-162 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। जिंक की कीमतें 200-205 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। निकल की कीमतें 710-730 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। डॉलर के कमजोर होने और चीन में माँग बढ़ने की संभावना से तांबा वायदा की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। चीन में वाहनों और लोन के बढ़ते आँकड़ों से पता चलता है कि चीन में औद्दोगिक धातुओं की माँग में बढ़ोतरी हो सकती है। नवंबर में चीन वाहनों की बिक्री पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 0.7 % बढ़कर 2.96 मिलियन हुई हैं। जबकि चीन के बैंको से लिए जाने लोन 2017 के पहले 11 महीने में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। चीन जिंक उत्पादन नवंबर में वर्ष-दर-वर्ष 1.1% कम होकर 4,23,000 टन रह गया है। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2017)