स्पष्ट रुझान के अभाव में बेस मेटल की कीमतों के साइडवेज कारोबार करने की संभावना है।
लेकिन अमेरिकी फैक्ट्री ऑर्डर्स के बेहतर आँकड़ों से कीमतों की गिरावट पर रोक लग सकती है। अमेरिका द्वारा चीन के 1,300 नये उत्पादों पर टैरिफ लगाये जाने की घोषणा के बाद चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध के गहराने की आशंका से शंघाई में बेस मेटल की कीमतों में गिरावट हुई है। तांबें की कीमतों के लिए 443 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। जिंक की कीमतों को 215 रुपये और लेड की कीमतों को 158 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। वहीं निकल की कीमतों में 880 रुपये तक वापसी हो सकती है। पहले तिमाही में एलएमई के वेयरहाउसों से निकल का भंडार 12.6% या 46,344 टन कम हुआ है। लंदन में तांबें की कीमतें 0.2% की बढ़त के साथ 6,810.50 डॉलर प्रति टन के स्तर पर कारोबार कर रही हैं। नये व्यावसाय और रोजगार में धीमी बढ़ोतरी की वजह से मार्च में चीन का सर्विस सेक्टर कम होकर चार महीने के निचले स्तर पर पहुँच गया है। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2018)