एलएमई (लंदन धातू सूचकांक) का बाजार बंद होने के कारण बेस मेटल में आज सीमित दायरे में कारोबार होने की उम्मीद है।
तांबें की कीमतों को 465 रुपये के स्तर पर बाधा और 460 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। अप्रैल महीने में चीन की औद्योगिक कंपनियों के मुनाफे में पिछले छह महीने में सबसे तेज गति से बढ़ोतरी हुई है। कंपनियों को अधिक माँग और अधिक कीमतों से काफी लाभ हुआ है। वेदांता रिसोर्सोज को उम्मीद है कि वह दक्षिण भारत में तूतीकोरिन स्थित तांबा स्मेल्टर को शुरू करेगी और उत्पादन क्षमता को भी दोगुना कर सकेगी। जिंक में भी एक दायरे में कारोबार होने की संभावना है और कीमतों को 206 रुपये के स्तर पर सहारा और 209 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। लेड की कीमतों में 163 रुपये तक गिरावट हो सकती है। निवेशकों द्वारा मुनाफा वसूली और पिछले कारोबार में एलएमई में गिरावट के बाद शंघाई में लेड वायदा की कीमतों में लगभग आठ महीने में सबसे अधिक गिरावट हुई है। निकल की कीमतों में 1,025 रुपये तक तेजी बरकरार रह सकती है। एल्युमीनियम में भी एक दायरे में कारोबार होने की संभावना है। इसकी कीमतों को 154 रुपये के स्तर पर सहारा और 159 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। (शेयर मंथन, 28 मई 2018)