कच्चे तेल की कीमतों के गिरावट के साथ खुलने की संभावना है।
जुलाई महीने में ओपेक तेल उत्पादन 2018 के उच्च स्तर पर पहुँचने की खबरों के कारण आज तेल की कीमतों में नरमी देखी जा रही है। जुलाई में ओपेक का तेल उत्पादन 70,000 बैरल प्रति बढ़ कर 32.64 मिलियन बैरल प्रति दिन हो गया है, जो 2018 में सबसे अधिक उत्पादन स्तर है। आपूर्ति बढ़ने से उत्पादन में कमी की भरपायी होने के कारण कीमतों पर दबाव रह सकता है। कनाडा के सिनक्रूड से उत्पादन बंद होने के कारण अमेरिकी डब्ल्यूटीआई कच्चे तेल की कीमतों में कल बढ़त दर्ज की गयी थी। अमेरिका के ओकोहामा डिलीवरी केन्द्र पर तेल की आपूर्ति कम हो रही है। कच्चे तेल की कीमतों को 4,780 रुपये के नजदीक सहारा और 4,860 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है।
नेचुरल गैस वायदा की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रहने की संभावना है और कीमतों को 196 रुपये के स्तर पर बाधा और 190 के स्तर पर सहारा रह सकता है। अगले दो हफ्ते में गर्मी अधिक रहने के अनुमान के कारण माँग में बढ़ोतरी की संभावना के बावजूद कल अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में गिरावट हुई है। (शेयर मंथन, 31 जुलाई 2018)