बेस मेटल की कीमतें नरमी के रुझान के साथ कारोबार कर सकती हैं।
अमेरिका द्वारा चीन के 200 बिलियन डॉलर सामानों में 25% टैरिफ लगाकर चीन पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। इस बीच तांबें की कीमतों को 410 रुपये पर सहारा और 422 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। अमेरिकी प्रशासन द्वारा द्वारा चीन के 200 बिलियन डॉलर सामानों में 25% टैरिफ लगाये जाने के आदेश को सुनिश्चित किये जाने के बाद शंघाई में तांबे की कीमतों में 1% से अधिक की गिरावट हुई है। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार विवाद के कारण जुलाई में शंघाई में तांबे की कीमतों में 3.4% से अधिक की गिरावट हुई है जबकि लंदन में कीमतों में दिसम्बर 2016 के बाद सबसे अधिक मासिक गिरावट हुई है।
उधर जिंक की कीमतों को 178 रुपये के नजदीक अड़चन और 173 रुपये के स्तर पर सहारा, लेड की कीमतों को 143 रुपये के नजदीक सहारा और 148 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है। ग्लेनकोर के इस वर्ष की पहली छमाही में तांबा उत्पादन में 8% की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन पूरे वर्ष में उत्पादन में कमी का अनुमान लगाया है। इसके अलावा निकल की कीमतों को 900 रुपये के नजदीक सहारा और 960 रुपये के स्तर पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है। एल्युमीनियम की कीमतों को 138 रुपये के स्तर पर सहारा और 142 रुपये के नजदीक अड़चन रह सकती है। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2018)
उधर जिंक की कीमतों को 178 रुपये के नजदीक अड़चन और 173 रुपये के स्तर पर सहारा, लेड की कीमतों को 143 रुपये के नजदीक सहारा और 148 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है। ग्लेनकोर के इस वर्ष की पहली छमाही में तांबा उत्पादन में 8% की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन पूरे वर्ष में उत्पादन में कमी का अनुमान लगाया है। इसके अलावा निकल की कीमतों को 900 रुपये के नजदीक सहारा और 960 रुपये के स्तर पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है। एल्युमीनियम की कीमतों को 138 रुपये के स्तर पर सहारा और 142 रुपये के नजदीक अड़चन रह सकती है। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2018)