शेयर मंथन में खोजें

बेस मेटल में सुस्ती के संकेत - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के नरमी के साथ खुलने की संभावना है।

वैश्विक शेयर बाजारों में तेज गिरावट के कारण कल के कारोबार में लंदन में बेस मेटल की कीमतें गिरावट के साथ बंद हुई हैं। तांबे की कीमतों को 410 रुपये के स्तर पर सहारा और 422 रुपये के स्तर पर रुकावट रह सकती हैं। आज लंदन में तांबे की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है, लेकिन चीन की आर्थिक वृद्धि के धीमा होने की आशंका से कीमतों पर दबाव बना हुआ है। लंदन में तांबे की कीमतें 0.5% की बढ़त के साथ 6,016 डॉलर प्रति टन पर कारोबार कर रही हैं, जबकि शंघाई में 0.4% की गिरावट देखी जा रही है। चीन के प्रमुख स्मेल्टर ने 2019 की पहली तिमाही के लिए ट्रीटमेंट और रिफाइनिंग शुल्क में 2.2% की बढ़ोतरी की है।
इस बीच जिंक की कीमतों को 181 रुपये पर बाधा और 175 रुपये के स्तर पर सहारा, लेड की कीमतों को 141 रुपये के स्तर पर सहारा और 146 रुपये के स्तर पर अड़चन, निकल की कीमतों को 735 रुपये के करीब सहारा और 760 रुपये के आस-पास रुकावट, एल्युमीनियम की कीमतों को 128.30 रुपये के स्तर पर सहारा और 133 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है।
अमेरिका द्वारा एल्युमीनियम उत्पादक रूसल पर से प्रतिबंध हटाये जाने की योजना से कीमतों पर बिकवाली का दबाव पड़ रहा है। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2018)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • निवेश मंथन निवेशक शिक्षा सम्मान (विशेषांक - दिसंबर 2024)

    म्यूचुअल फंड उद्योग को निवेशक शिक्षा (इन्वेस्टर एजुकेशन) गतिविधियों में लगाये गये श्रम और संसाधनों का सुफल दिखने लगा है। इस उद्योग के अधिकांश खिलाड़ियों को यह समझ में आने लगा है कि निवेशक शिक्षा कोई नाम मात्र के लिए करने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह उसके लिए एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार करने की दिशा में काफी उपयोगी गतिविधि है।

  • ट्रंप 2.0 - कितनी बदलेगी दुनिया : निवेश मंथन पत्रिका (नवंबर 2024)

    डॉनल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बनने वाले हैं। जनवरी में उनका अगला कार्यकाल शुरू होगा। अमेरिका में 100 साल से ज्यादा समय में पहली बार ऐसा हुआ है, जब कोई राष्ट्रपति एक चुनाव हारने के बाद वापसी करने में कामयाब हुआ है।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"