बेस मेटल की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है।
अप्रैल में चीन का निर्यात पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 2.7% कम हुआ है, जबकि आयात आश्चर्यजनक ढंग से 4% बढ़ा है। चीन और अमेरिका के बीच व्यापार तनाव के फिर से गहराने के कारण बेस मेटल की कीमतों में अस्थिरता के साथ मिला-जुला रुझान रहा। तांबे की कीमतों के 430 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 438 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। 2019 की पहली तिमाही में चिली के प्रमुख तांबा खदान से तांबे का उत्पादन कम हुआ है।
जिंक की कीमतों के 220 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 222 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। लेड की कीमतों के 128-132 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। निकल की कीमतों के 830 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 855 रुपये के स्तर तक पहुँचने की संभावना है। एल्युमीनियम की कीमतों के 144 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 148 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। (शेयर मंथन, 08 मई 2019)